उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 01.07.2023 को विपिन चन्द्र ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि एक व्यक्ति द्वारा फोन पर अपने को सेना का जवान बताकर अच्छे दामों में कॉपियां मंगवाने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से अभियुक्त मोरध्वज उर्फ अंकित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम अंडोली थाना हुसैन जिला हाथरस उ0प्र0 को धारा 41क CRPC का नोटिस दिया गया। अभियुक्त को समय से पुलिस/ मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने हेतु हिदायत दी गयी।
पुलिस टीम- थानाध्यक्ष थल योगेश कुमार, हे0 कास्टेबल भूपेन्द्र रावत – एसओजी, हे0 कास्टेबल शंकर देवड़ी, हे0 कास्टेबल राजेश कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल मोहन चन्द्र पाण्डे, उ0नि0 मनोज पाण्डे मय साईबर सैल टीम पिथौरागढ़।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, माउण्ट आबू के शिवभक्त के खोये हुये पर्स को किया सुपुर्द