उत्तर नारी डेस्क
ऋषिकेश से एक खबर सामने आयी है। जहां घर के अंदर खड़ी एक स्कूटी से कोबरा सांप निकला है। जिसे देख आस पास डर का माहौल पैदा हो गया।
जानकारी अनुसार, श्यानपुर खदरी क्षेत्र के गली नंबर छह में आज सुबह घर के अंदर खड़ी एक स्कूटी में कोबरा सांप निकला है। स्कूटी मालिक ने जब स्कूटी स्टार्ट की तो स्कूटी स्टार्ट करने के दौरान कोबरा सांप ने फुंकार लगाई, टॉर्च से देखा तो स्कूटी के अगले हिस्से में सांप बैठा हुआ दिखाई दिया। जिससे स्कूटी सवार हैरत में पड़ गया और उसने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम ने कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
आपको बता दें, ऋषिकेश और आस-पास के इलाकों में आए दिन जहरीले सांप निकल रहे हैं। बीते रोज भी शिवाजी नगर में किंग कोबरा निकला था। वहीं, वन कर्मचारी कमल राजपूत ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को रेस्क्यू कर पिटारे में बंद कर लिया। उन्होंने बताया कि कोबरा काफी जहरीला होता है। इस इलाके से रोजाना जहरीले सांप निकालने की जानकारी मिल रही है।