उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है। वहीं अब ख़बर थाना चकराता क्षेत्र से है। जहां सेब से भरा एक पिकअप वाहन कोरवा बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है। वहीं, हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गयी है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका नाम सकनी कालसी निवासी चालक दिनेश (27) पुत्र जगरू दास और पुरानी कालसी निवासी सुनील (32) पुत्र सेवाराम है। वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील को हायर सेंटर रेफर किया गया है।