Uttarnari header

हरिद्वार : गंगा में नहाने उतरे दो सगे भाई डूबकर हुए लापता, तलाश जारी

उत्तर नारी डेस्क


हरिद्वार से ख़बर सामने आयी है। जहां बीते गुरुवार को पंजाब से हरिद्वार घूमने आए दो सगे भाई गंगा में डूब गए है। जानकारी अनुसार, साहिल ऑबरॉय (30) और गौतम ऑबराय (34) पुत्रगण अनिल ओबरॉय निवासीगण मोहाली पंजाब से घूमने के लिए हरिद्वार आए थे। हरकी पौड़ी पर स्नान करने के बाद उन्होंने गंगा में मूर्ति विसर्जन किया। इसके कुछ देर बाद दोनों भाई सप्तऋ​​षि क्षेत्र में घूमने के लिए चले गए। 

जहां फिर से वह गंगा में नहाने के लिए उतर गए। तैरते हुए गंगा के बीच में पहुंच गए। इसी बीच पानी का तेज बहाव होने से दोनों वापस नहीं आ सके। जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए दोनों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी है। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि दोनों भाइयों तलाश की जा रही है। 


Comments