Uttarnari header

uttarnari

पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला पति गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

पत्नी को पीट-पीटकर और जहर देकर मारने के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 5 अगस्त को वादी ललित प्रसाद, निवासी बागेश्वर द्वारा थाना बेरीनाग में तहरीर दी गई कि, उनकी बहन के पति भगत राम पुत्र लालू राम, निवासी चौकोड़ी, बेरीनाग द्वारा विगत 2 वर्षों से वादी की बहन का उत्पीड़न कर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था तथा उसके साथ मारपीट की जाती थी। 4 अगस्त की रात्रि में भगत राम उपरोक्त द्वारा वादी की बहन के साथ मारपीट कर उसे जहर देकर मौत के घाट उतार दिया गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में अभियुक्त भगत राम, उपरोक्त के विरूद्ध धारा- 302 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग, प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 सितंबर को अभियुक्त भगत राम पुत्र लालू राम, निवासी- चौकोड़ी थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ उम्र- 35 वर्ष को चौकोड़ी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई। 

यह भी पढ़ें - दरऊ में कब्रिस्तान की जमीन कों उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने कब्जा मुक्त कराया  

Comments