उत्तर नारी डेस्क
किच्छा में प्रशासन की टीम ने अभियान चला कर हल्द्वानी रोड किनारे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया। इसके कारण पूरे दिन अफरातफरी का माहौल बना रहा है। प्रशासन की सख्ती के सामने कब्जाधारी अभियान का विरोध नहीं कर पाए। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। प्रशासन की टीम ने करीब सैकड़ो निर्माण ध्वस्त किए।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पौड़ी हाईवे पर चार घंटे बाधित रही वाहनों की आवाजाही