Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : BJYM ने कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का फूंका पुतला

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार : भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटद्वार ने द्वाराहाट के कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का पुतला दहन किया। कार्यकर्ता आज मंगलवार की सुबह झंडा चौक पर एकत्रित हुए। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद विधायक बिष्ट के पुतले को आग के हवाले किया। विधायक बिष्ट द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य के साथ दुर्व्यहार करने व मुख्यमंत्री के खिलाफ अर्नगल बयानबाजी करने पर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक के द्वारा किया गया यह कृत्य निंदनीय है। इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

दअरसल, बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक केकेएस मेर के आवास पर विधायक मदन सिंह बिष्ट ने बीते शनिवार रात को हंगामा किया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें विधायक अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं मामले में संस्थान के निदेशक केकेएस मेर ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, शनिवार की रात करीब 9:30 बजे नारायण सिंह रावत नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर कहा कि विधायक आपसे बात करना चाहते हैं। विधायक जी ने कॉलेज कार्यों में टेंडर के संबंध में पूछताछ की, इसके बाद उनके दूसरे नंबर पर कई कॉल आई जो उन्होंने नहीं उठाई। निदेशक का आरोप है कि रात करीब 10:00 बजे विधायक अपने समर्थकों के साथ परिसर स्थित उनके आवास पर आ गए और गाली गलौज करने लगे। 

विधायक के साथ आए समर्थकों ने भी निदेशक के साथ बदसलूकी की और उनपर दबाव बनाने की कोशिश की कि वो विधायक से माफी मांगे। निदेशक डर की वजह से घर से बाहर नहीं आए। इसके बाद विधायक उनका दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे। द्वाराहाट पुलिस ने विधायक के खिलाफ धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : क्षेत्रवासियों की सुविधा, सुरक्षा तथा उनकी समस्याओं को दूर करने हेतु बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन


Comments