उत्तर नारी डेस्क
शिविर का शुभारंभ आधारशिला रक्तदान समूह के प्रमुख दलजीत सिंह और गोविन्द डंडरियाल ने किया। साथ ही प्रदीप बड़ोला और धर्मेन्द्र रतूड़ी का सहयोग पूरे कार्य में बना रहा। इस मौके पर श्री महंत इन्देश अस्पताल देहरादून द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिये गये। ब्लड बैंक देहरादून से डॉ. ऋतू यादव, कोडिनेटर अमित, मोहित और राजेश आदि के कुशल संचालन से शिविर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल का कहना था कि रक्तदान महादान है, रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। इस से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता। प्राचार्य द्वारा लोगों का हृदय से धन्यवाद देते हुए कार्य को समापन किया गया।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन के मौक पर रक्तदान करने वाले प्रणय राज बमराड़ा, कुनाल बिजल्वाण, अनुपमा शर्मा, कल्पना, अनुसूया, मीनाक्षी थपलियाल, हिमांशु द्विवेदी, इंदु ध्यानी, डबल सिंह, सोनल, रेनू, मेघा, स्वाती, अभिषेक आशीष आदि रहे। कॉलेज स्टॉफ में ऋतू उनियाल, ओशिन जोशी, शिवी शर्मा, सुधीर, पूनम, नीरज, अंकित आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : डेंगू की रोकथाम हेतु DM ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश