उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां पूर्व पालिकाध्यक्ष शशि नैनवाल का आज सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनके निधन पर शहरवासियों में शोक की लहर है। बता दें, वह 64 वर्ष की थीं और काफी समय से बीमार चल रही थी। जिस कारण वह 20 दिन से जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती थीं। वह वर्ष 2007 से 2012 तक नगर पालिका परिषद कोटद्वार की अध्यक्ष रहीं।
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ पहाड़ का लाल, जय हिन्द
उत्तराखण्ड में एक बार फिर से शोक की लहर है। उत्तराखण्ड ने एक बार फिर से अपना एक सपूत खो दिया है। बता दें, उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले का बेटा जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया है। जवान के शहीद होने की सूचना के बाद प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं, शहीद के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के मल्ला गहना सुपाकोट के रहने वाले 27 वर्षीय दीपक पाण्डेय कुमाऊं रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात थे। इन दिनों उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में थी। जहाँ शनिवार को एक हादसे में ड्यूटी के दौरान दीपक शहीद हो गए। रविवार को जम्मू सेना हेडक्वार्टर से परिवार वालों को दीपक पाण्डेय के शहीद होने की सूचना मिली। शहीद दीपक पाण्डेय के परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई है। इस दुःखद खबर के बाद शहीद के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम पसरा है। वहीं,
उनका पार्थिव शरीर आज सोमवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
UPPSC PCS (J) परीक्षा में शैली को 52वीं रैंक हासिल हुई
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रांतीय सिविल सेवा न्यायपालिका परीक्षा (PCS J 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। जिसमें उत्तराखण्ड की बेटी शैली शरण ने भी कामयाबी हासिल की है। UPPSC PCS (J) परीक्षा में शैली को 52वीं रैंक हासिल हुई है।
जानकारी के अनुसार, शैली शरण नैनीताल जिले की निवासी है। शैली ने नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से एलएलम किया। उनके पिता का नाम ड़ॉ दयाल शरण है जो कि पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग फौरेंसिक में संयुक्त निदेशक है। वहीं माता डॉ. रेनू शरण उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सदस्य पद पर तैनात हैं। शैली ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
बता दें, UPPSC द्वारा आयोजित PCS J प्रतियोगी परीक्षा में कानपुर की निशी गुप्ता टॉपर रही हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। शुचिता, पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड समय सीमा के अंदर पूर्ण हुई चयन प्रकिया में प्रदेश की बेटियों ने हमारा गौरव बढ़ाया है। UPPSC द्वारा आयोजित PCS (J)-2022 की परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई!
चैलूसैन ऋषिकेश मार्ग पर परसुली खाल के पास पर्यटकों की कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, चैलूसैन ऋषिकेश मार्ग पर परसुली खाल के पास पर्यटकों की कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। जिसकी वजह से उसमें सवार गौतम बुद्ध नगर के दो युवकों की मौत हो गई है।
इस संबंध में गुमखाल चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि यूपी से दो युवक गुरुवार को अपनी कार से गुमखाल चैलूसैन सिलोगी मार्ग द्वारा ऋषिकेश जाने का मन बनाया। सिलोगी से करीब दो किमी पहले रोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। चीख-पुकार मचने और शोर होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही गुमखाल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य चलाया। हादसे में कार में सवार दो युवकों ओमबीर (31) औक एक अन्य व्यक्ति सवार की मौके पर ही मौत हो गई। गुमखाल चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि खाई गहरी होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
कोटद्वार भाई से मिलने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना में मृत्यु