Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : दो होटल कर्मियों में हुई मारपीट

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल जिले के दुगड्डा ब्लॉक के पौखाल स्थित एक होटल में दो कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई। इस हाथापाई में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पीड़ित ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें, कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव के अनुसार, दुगड्डा ब्लॉक के नाली बड़ी गांव निवासी सुबोध सिंह ने कोतवाली में तहरीर दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने सहकर्मी नितिन ढौंडियाल निवासी गाड़ीघाट कोटद्वार के साथ पौखाल के बिष्ट भोजनालय में काम करता है। 10 सितंबर की रात को उन्होंने होटल में आने वालों को भोजन कराया। उसके बाद दोनों ने खुद खाना खाया। इसके बाद उसने नितिन को सफाई करने के लिए कहा जिसपर वह भड़क गया और गालीगलौज करने लगा। फिर देखते ही देखते वह उसके साथ मारपीट करने लगा। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि नितिन ने उसके सिर पर फ्राईपैन से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि अन्य लोगों की मदद से उसे बेस अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया गया। उसके सिर पर चार टांके आए हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सरकारी ऑफिस में जींस-टीशर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहनकर नहीं आ सकेंगे कर्मचारी, ड्रेस कोड हुआ लागू


Comments