उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जिले के प्रवेश द्वार कोटद्वार स्थित कलालघाटी डाकघर को अब कण्वघाटी के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दें, डाक विभाग के मंडल डाक अधीक्षक ने कलालघाटी का नाम हटाकर कण्वघाटी करने की सूचना जारी कर दी है। वहीं, डू समथिंग सोसाइटी के अध्यक्ष मयंक प्रकाश कोठारी ने बताया कि उन्होंने कलालघाटी की जगह कण्वघाटी नाम परिवर्तन की पहल की थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शासनादेश जारी कर कलालघाटी का नाम बदलकर कण्वघाटी करने की घोषणा की। अब कलालघाटी डाकघर का नाम भी कण्वघाटी के नाम से करने की सूचना जारी हो गई है।
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)
