Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : साइबर ठगों ने फ्लिपकार्ट मॉल पर e-Pay Tax जमा कराने के नाम पर की लाखों की ठगी

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 25.08.2023 को आवेदिका ललिता बिष्ट, निवासी सर्किट हाउस पौड़ी, जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्लिपकार्ट मॉल पर e-PayTax जमा कराने के नाम पर ₹1,11,339/- की ऑनलाइन ठगी की गयी। जनपद की साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार आवेदिका के खाते से कटी ₹1,11,339/- की धनराशि उनके खाते में वापस करायी गयी। जिस पर साइबर ठगी का शिकार हुयी महिला द्वारा द्वारा मेहनत की कमाई वापस पाकर पौड़ी पुलिस का आभार जताया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की आम जनमानस से अपीलः-

1. अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।

2. अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें।

3. अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर भूलकर भी क्लिक न करें।

4. आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 व “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के साइबर कम्पलेन्ट पर आसानी से शिकायत कर सकते हैं।

5. जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।

Comments