Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : न्यायालय के निर्णय के अनुसार सरकार लोगों की सहायता करेगी: सतपाल महाराज

उत्तर नारी डेस्क

पौड़ी गढ़वाल : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद के विभिन्न हिस्सों से हाल ही में अतिक्रमण हटाये जाने पर कहा कि यह कार्यवाही प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई। इस मामले में किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा। प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जायेगी।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के सतपुली सहित जनपद के विभिन्न हिस्सों से हाल ही में हटाये गये अतिक्रमण को लेकर जारी अपने बयान में कहा कि यह कार्यवाही प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई। इस कार्यवाही की जद में स्वयं उनके पौड़ी स्थित आश्रम का हिस्सा भी आया है। इसलिए इस इस मामले में किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। न्यायालय का जो भी निर्णय एवं दिशा-निर्देश होगा उसी के अनुसार सरकार प्रभावित लोगों की सहायता करेगी।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : SDM और नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई महिला स्वयं सहायता समूहों की बैठक


Comments