Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : किमोली गांव में गुलदार का आतंक, खेतों में चुग रही बछिया को बनाया निवाला

उत्तर नारी डेस्क


लंबे समय से पहाड़ में गुलदार की धमक बनी हुई है। जहां शाम होते ही गुलदार रिहायशी इलाकों में मंडराते हुए नजर आने लगते है। वहीं, गुलदार अब तक कई मवेशियों व लोगों को अपना निवाला भी बना चुके है। साथ ही आए दिन गुलदार से लोगों का सामना भी होता रहता है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, अब ख़बर बीरोंखाल ब्लाॅक के अंतर्गत ग्रामसभा किमोली से सामने आ रही है जहां किमोली में  इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है।  

जानकारी अनुसार, ग्रामसभा किमोली के बंगार गांव निवासी सुनील बौड़ाई ने बताया कि बीते मंगलवार को रामलाल की बछिया खेतों में चुग रही थी तभी अचानक घात लगाए गुलदार ने बछिया पर हमला कर उसे मार डाला।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गुलदार दिन-रात दिखाई दे रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने, प्रभावित पशुपालक को मुआवजा देने और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। इस संबंध में गढ़वाल वन प्रभाग के पोखड़ा रेंज के डिप्टी रेंजर मंगल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही उच्चाधिकारियों से प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी गई है। 

Comments