उत्तर नारी डेस्क
विगत 30 जुलाई को एनसीआरपी के माध्यम से पिथौरागढ़ पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता जीवन चन्द्र भट्ट निवासी झूलाघाट के साथ किसी व्यक्ति द्वारा UPI आईडी के माध्यम से 1 लाख रूपये का फ्रॉड किया गया था। जिस सम्बन्ध में थाना झूलाघाट में धारा- 420 IPC व 66D IT ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से प्रकाश में आये अभियुक्त शिव शाहनी पुत्र कामेश्वर शाहनी निवासी गोपालपुर, थाना मोतीहारी टाउन, पूर्वी चम्पारन बिहार से हिरासत में लेकर धारा- 41(क) Crpc का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी ।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार