उत्तर नारी डेस्क
बीती 1 सितंबर को कनालीछीना निवासी एक व्यक्ति ने थाना कनालीछीना में सूचना दी कि एक व्यक्ति द्वारा बार बार फोन करके भ्रामक व गलत बातें करके उन्हें गुमराह किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए फोन करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त फोन मोहन राम पुत्र खड़क राम भनड़ा डीडीहाट द्वारा किया जा रहा था। थानाध्यक्ष कनालीछीना द्वारा मोहन राम उपरोक्त का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 5000/- रु0 का नकद चालान किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की हिदायत दी गयी।
जनपद पुलिस द्वारा फर्जी कॉल करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसे लोगों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।