उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, टिहरी गढ़वाल जिले के लाल राजेश भंडारी को भारतीय वायु सेना में उप प्रमुख बनाया गया है। अब राजेश भंडारी भारतीय वायु सेना में उप प्रमुख बनकर देश की सेवा करेंगे। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
बता दें, राजेश भंडारी टिहरी गढ़वाल जिले में रैका पट्टी स्थित प्रतापनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत पडिया निवासी है। उन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा देहरादून जिले से प्राप्त की है। वहीं, राजेश भंडारी 15 दिसंबर 1990 को एयरफोर्स में कमीशन्ड ऑफिसर के रूप में सेवानिवृत्त हुए। तदोपरांत उन्हें पदोन्नत कर 1 फरवरी 2022 को एयर कमोडोर का पद दिया गया था। मेहनत, लगन और जज्बे के बल पर राजेश भंडारी आज भारतीय वायु सेना में उप प्रमुख के पद पर पहुंचे है।
बताते चलें, एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजेश भंडारी के पिता स्वर्गीय ललित सिंह भंडारी देश की सेवा में भागीदारी निभाते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) से एसएसपी के पद से रिटायर्ड हुए थे। उनकी माता स्व. रामेश्वरी देवी एक कुशल गृहणी थीं। उनकी पत्नी ज्योति भंडारी दिल्ली के गोयंका स्कूल में शिक्षिका रही हैं जबकि उनकी बेटी स्वाति भंडारी बेंगलुरु में डॉक्टर और पुत्र तेजस भंडारी बैंगलुरू से एमबीए कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, वह शादी, सार्वजनिक समारोह और पूजा-अर्चना कार्यक्रमों में अपने गांव आते रहते हैं। बताया गया है कि अभी चार माह पहले ही वे गांव में आयोजित सामूहिक पूजा में शामिल होने अपने गांव आए थे।