Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में 15 बंदरों की मौत से सनसनी, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के मणीमाई मंदिर के समीप जंगल में एक साथ 15 बंदर मृत पाए जाने से हड़कंप मच गया है। जबकि, एक बंदर सड़क किनारे तड़पता मिला। बंदरों के नाक और मुंह से खून निकल रहा था। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर देहरादून रोड स्थित मणिमाई मंदिर में भंडारा चल रहा था। तभी कुछ लोगों ने जंगल में मरे हुए बंदरों को देखा। जिसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने इन बंदरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए और एक बंदर को नाजुक स्थिति में उपचार के लिए देहरादून चिड़ियाघर भेजा गया है। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। 

बता दें, बंदरों को जहर देकर मारने की आशंका को जताते हुए रेंजर लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने डोईवाला थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दर्ज करवाई। डोईवाला पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। वहीं, रेंज कार्यालय में शुक्रवार को देहरादून चिड़ियाघर से आए डॉ. प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में पशुचिकित्सकों की टीम ने मृत बंदरों का पोस्टमार्टम किया। चिकित्सकों की सलाह पर विसरा भी सुरक्षित किया गया है, जिसे जांच के लिए बरेली भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम में जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु होने की पुष्टि हुई। 

यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार बाइक पोल से टकराई, युवक की मौत


Comments