उत्तर नारी डेस्क
कार्यवाही-
सायंकालीन रूटीन चेकिंग के दौरान माल रोड में तेज रफ्तार एवं खतरनाक तरीके से बाइक एवं स्कूटी चलाने वाले 06 स्टंटबाजों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 06 मोटर बाइक सीज की गई। इसके अतिरिक्त कुल 34 लोगों के विरुद्ध भी एम.वी. एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 16500 रुपए का संयोजन वसूल किया गया। वहीं, कार्यवाही लगातार जारी है।
नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीना द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान के निर्देश पर एसपी सिटी हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में जनपद पुलिस ने 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
वनभूलपुरा पुलिस- ने 20 नशीले इंजेक्शन साथ 01 तथा बरेली डिपो के परिचालक की संलिप्तता पर परिचालक भी गिरफ्तार, वाहन सीज
कोतवाली हल्द्वानी- 12 ग्राम स्मैक के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार
थाना कालाढूंगी/ मुखानी/ मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ - 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 278 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग