उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आज भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। हालांकि राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, इस बार मानसून के देरी से विदा होने की संभावना है, ऐसे में सितंबर में प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने की आशंका हैं।
वहीं अगस्त में ही प्रदेशभर में सामान्य से आठ फीसदी कम बारिश हुई है। इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखण्ड में दस्तक दी थी और अब मानसून के देरी से ही विदा होने के आसार हैं। आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड से मानसून 30 सितंबर को विदा लेता है, लेकिन इस बार यह अक्तूबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है।