उत्तर नारी डेस्क
देशभर में डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। सिर्फ मैदानी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उधमसिंहनगर में डेंगू रोकथाम को लेकर बैठक की। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्री को जिले में डेंगू की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उधमसिंह नगर में 34 डेंगू के मरीज आए। 3 सरकारी और 12 प्राइवेट अस्पतालों में ब्लड बैंक हैं, जहाँ प्लेटलेट उपलब्ध हैं। डेंगू के 39 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी जरूरी व्यवस्था की गई है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन डेंगू की रोकथाम को लेकर काफी महत्वपूर्ण हैं।