Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मरीजों के उपचार के लिए सभी जिलों को एक गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके अलावा प्रदेश में संचालित 59 ब्लड बैंकों के साथ समन्वय बनाने के लिए जिला क्षय अधिकारियों को नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है।

आपको बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशानिर्देश पर बुधवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी जिलों के साथ डेंगू रोकथाम के लिए वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की। विशेषज्ञों के सुझाव पर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मरीजों के उपचार के लिए दिशानिर्देश जारी किए। जिसमें सरकारी व निजी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए 30 प्रतिशत आइसोलेशन बेड आरक्षित किए जाएं। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि सामान्य लक्षणों वाले 90 प्रतिशत डेंगू मरीज 5 से 6 दिन में ठीक हो जाते हैं। पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 10 प्रतिशत मरीजों को भर्ती करना पड़ता है।

सचिव स्वास्थ्य शहरी निकायों में माइक्रो प्लान बनाकर रोस्टर अनुसार फॉगिंग की जाए। प्रत्येक क्षेत्र में सप्ताह में कम से कम एक बार फॉगिंग के साथ स्वच्छता अभियान के निर्देश दिए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के हॉट स्पॉट चिन्हित किए जाए। बैठक में डीएम देहरादून सोनिका, अपर सचिव अमनदीप कौर, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह, चिकित्सा शिक्षा आशुतोष सयाना, सीएमओ डॉ. संजय जैन, राज्य संचरण परिषद के निदेशक डॉ. अजय नगरकर, कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम डॉ. पंकज सिंह मौजूद थे।

Comments