उत्तर नारी डेस्क
वर्ष 2023 में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस को अब तक सेक्सटॉर्शन के कुल 5 मामले प्राप्त हुए हैं जिनमें कुल 49,06,939/- (उन्चास लाख छः हजार नौ सौ उन्तालीस) की धोखाधड़ी हुई है। जिनमें पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अब तक कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 01 प्रकरण में 45230/- रूपये की धनराशि वापस कराई गयी है।
अभियुक्त- महावीर गुज्जर उर्फ पवन पुत्र विजेन्दर निवासी दिल्ली दरवाजा, थाना कामा, जिला डीक, राजस्थान उम्र 24 वर्ष।
वर्तमान में सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसमें साईबर ठग फेक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, फ्रेन्डली माहौल बनाने के बाद अश्लील बातें की जाती हैं। कुछ देर या दिन बाद यह बातें वीडियो कॉल शुरू हो जाती हैं, अश्लील वीडियो कॉल करके न्यूड तस्वीरें व वीडियो दिखाई जाती है फिर इन्ही रिकॉर्डेड विडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग की जाती है। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील है कि ऐसे लोगों के झांसे में न आयें। किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें और न ही अनजान नम्बर से वीडियो चैट करें, अन्यथा आप सेक्सटॉर्शन का शिकार हो सकते हैं। जागरूक रहें और सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल: धारी देवी परिसर से महिला ने झील में लगाई छलांग, सर्च अभियान जारी