Uttarnari header

uttarnari

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में हिन्दी दिवस पर तमाम प्रतियोगिताएं आयोजित

उत्तर नारी डेस्क 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डाइट जी.जी. गोस्वामी ने सभी प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान चार प्रतियोगिताएं जिनमें निबंध प्रतियोगिता, कविता वाचन, क्विज व अंत्याक्षरी का आयोजन किया गया। 

डाइट के प्रवक्ता डॉ. प्रकाश पन्त ने हिंदी दिवस की महत्ता व भाषा विकास में शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की और प्रशिक्षुओं की भूमिका को विस्तार से बताया। डाइट प्रवक्ता, ललित मोहन पाण्डे, महेंद्र सिंह भंडारी, डॉ. सरिता पाण्डे, डॉ. बी.सी. पांडे व रमाकांत शर्मा अकादमिक समन्वयक अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश मिश्रा, रजनी बाराकोटी, नवीन पूजा, रिया राजपूत ने किया। निर्णायक की भूमिका में अंकिता, धनंजय पाण्डे, संजना, सूर्य प्रताप सिंह व प्रकाश चन्द्र रहे। क्विज कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह, रिया राजपूत, नवीन व जगत भंडारी व प्रकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : PG कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय हिन्दी दिवस


Comments