Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में छह से आठ सितंबर तक मौसम बदलने की संभावना

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में आज बुधवार से अगले तीन दिन तक मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि, बुधवार को पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, छह से आठ सितंबर तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि, मानसून की रफ्तार कम होने से मूसलाधार बारिश नहीं होगी। 

Comments