Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन पांच जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में आज शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय इलाकों में गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। 


SSP श्वेता चौबे ने भू-माफिया और धोखाधड़ी करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के दिए निर्देश 

उत्तर नारी डेस्क


एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कोतवाली में ऑपरेशन प्रहार और ऑपरेशन स्माइल की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भू-माफिया, ड्रग्स माफिया, नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने और उनकी ओर से अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश दिए।

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले में 60 मुकदमे दर्ज हैं। कहा कि जिन भूमाफिया के खिलाफ ज्यादा मुकदमे दर्ज हैंं उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले में हाल में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। महिला संबंधी अपराधों में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को संवेदनशील रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऑपरेशन प्रहार एवं ऑपरेशन स्माइल की नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी से इस अभियान में की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी, कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव, एसएसआई जगमोहन रमोला आदि मौजूद रहे।

Comments