Uttarnari header

uttarnari

शादी के लिए राजी नहीं हुआ परिवार, तो प्रेमी जोड़ा हाथ बांधकर गंगनहर में डूबा

उत्तर नारी डेस्क

रुड़की से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां परिजनों के शादी करने से इंकार करने पर एक प्रेमी युगल ने गंगनहर में छलांग लगा दी है। जानकारी अनुसार, बीते मंगलवाार दोपहर एक युवक और युवती सोलानी पार्क के पास पहुंचे। यहां पर दोनों काफी देर तक बैठकर आपस में बाचतीत करते रहे। इस बीच दोनों ने एक साथ अपने-अपने दाएं हाथ सेलाटेप से बांध लिए और गंगनहर में छलांग लगा दी। दोनों को छलांग लगाता देख वहां मौजूद लोगों ने सूचना पास में ही स्थित जल पुलिस चौकी को दी। जिसकी सूचना मिलते ही जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। वहीं, युयुवती की हालत खराब होने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि युवती रुड़की और युवक कासगंज लखनऊ का रहने वाला है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। 


Comments