Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि उत्तराखण्ड में लगने जा रहा बागेश्वर बाबा का दरबार

उत्तर नारी डेस्क 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देवभूमि उत्तराखण्ड आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 नवंबर को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिव्य दरबार लगाएंगे। हालांकि, यह एक दिवसीय दिव्य दरबार होगा, जिसमें उत्तराखण्ड के करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आने की खबर से लोगों में काफी उत्साह है। वहीं, देहरादून में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार लगाने की सूचना मिलने के बाद ही खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून स्थित महाराणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगने जा रहा है। यह कार्यक्रम श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है। वहीं, बाबा को सुनने और चमत्कार देखने के लिए लाखों लोगों  की  संभावना जताई जा रही है।

बिना पूछे लोगों की परेशानियां जानने का दावा करते हैं बाबा
मध्य प्रदेश में मौजूद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया से लेकर टेलवीजन तक हर तरफ छाए हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में अपना दरबार लगाते हैं। इस दौरान वे लोगों को भूत प्रेत के इलाज का दावा करते हैं। इसके बाद कार्यक्रमों में लोगों के द्वारा सवाल पूछने पर उनका पर्चा बनाते हैं। उनका दावा है कि वे कोई चमत्कार नहीं करते है, बल्कि, बालाजी धाम के आशीर्वाद से सबके मन की बात जान लेते हैं। इसके साथ ही वे भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं। यही वजह है कि कुछ ही सालों में बागेश्वर सरकार ने एक बड़ी प्रसिद्धि हासिल कर ली है। इसीलिए बागेश्वर धाम में ही नहीं, बल्कि देश के जिस भी कोने में बागेश्वर सरकार का दरबार लगता है, उस दरबार में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। 


देवभूमि की बेटी मनीषा रौतेला बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के होनहार युवाओं का भारतीय सेना में जाना बचपन से ही देखा एक सपना होता है। लेकिन अब बेटियां भी इसमें पीछे नहीं वह भी सेना में जाकर अपना नाम दर्ज करा रही हैं और उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रही है। अब इसी क्रम में द्वाराहाट की मनीषा रौतेला ने भी चार साल की कड़ी मेहनत के बाद मिलिट्री में लेफ्टिनेंट बन उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।

आपको बता दें, मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट तहसील के ग्राम तिपोला निवासी मनीषा रौतेला ने चार साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद बीते दिनों मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट बन गयी है और कोलकाता मिलिट्री कमांड के इस्टर्न कमांड हॉस्पिटल में उन्हें पहली नियुक्ति मिली है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, मनीषा के पिता सुंदर सिंह रौतेला रानीखेत के छावनी परिषद में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं और उनकी माता नीमा रौतेला एक कुशल गृहिणी हैं। मनीषा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार और गांव में हर्षोल्लास का माहौल है। वहीं, मनीषा रौतेला ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही ज्ञानदीप स्कूल से प्राप्त की थी। उस के बाद उन्होंने कनोसा कॉन्वेंट स्कूल रानीखेत से अपनी पढ़ाई जारी रखी। अपनी बारहवीं कक्षा के लिए उन्होंने आर्मी स्कूल रानीखेत में दाखिला लिया और यहां से अपनी 12वीं भी उत्तीर्ण की। 12वीं उत्तीर्ण करने के साथ ही उनका चयन मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए हो गया था। 

Comments