Uttarnari header

uttarnari

CM धामी का ड्राइवर ड्यूटी के बाद रामलीला में निभाता है ताड़का का रोल

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून : इन दिनों शारदीय नवरात्रि चल रही हैं। माता के भक्त उनके विभिन्न स्वरूपों की पूजा कर रहे हैं। वहीं, उत्तराखण्ड में रामलीला महोत्सव की धूम मची है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाली रामलीला की अपनी खास विशेषता है। कहीं रामलीला में महिला पात्र पुरुषों की जगह महिला कलाकारों द्वारा निभाए जा रहे हैं तो वहीं उत्तराखण्ड का एक क्षेत्र ऐसा भी है, जहां रामलीला के पात्र को निभाने वाले ज्यादातर कलाकार सरकारी विभाग के कर्मचारी हैं। जी हां अपने सही पढ़ा है। 

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट में ड्राइवर रात को रामलीला में कलाकार बन रहा है। उनके अभिनय की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। पर्वतीय रामलीला कमेटी धर्मपुर की रामलीला के कलाकार रात को पूरी तरह रामायण के किरदारों रहे रहते है वहीं दिन भर इनमें से ज्यादातर कलाकार सरकारी नौकरी करते हैं।

गौर हो कि पर्वतीय रामलीला कमेटी धर्मपुर की रामलीला में सचिवालय, विधानसभा व अन्य सरकारी संस्थानों के कर्मचारी समेत कालेजों के छात्र भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे हैं। भगवान राम की भूमिका निभा रहे नकुल बचानी विधानसभा में कार्यरत हैं। इसी तरह ताड़का बने शेर सिंह सचिवालय में राज्य संपत्ति विभाग में चालक हैं। इनकी आजकल सीएम धामी की फ्लीट में ड्यूटी है। वहां अपनी डयूटी अच्छे से निभाने के बाद रात को वे ताड़का के रूप में भी खूब वाहवाही लूट रहे हैं। विश्वामिश्र दीप बुडलाकोटी आयुष विभाग में प्रशासनिक अधिकारी हैं, तो दशरथ बने कैलाश पांडे सचिवालय से अनुभाग अधिकारी के रूप में रिटायर हुए हैं। इसके अलावा रामलीला के अनेक पात्र स्कूल कालेजों के छात्र है। 

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन सिंह बिष्ट ने बताया कि रामलीला मंचन में ज्यादातर अधिकारी कर्मचारी सचिवालय और विधानसभा कैडर के ही हैं। सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के टैलेंट को रामलीला के माध्यम से शानदार मंच मिला है। पात्रों द्वारा किये जा रहे बेहतरीन अभिनय की दर्शकों द्वारा खूब तारीफ हो रही है।


Comments