उत्तर नारी डेस्क
बता दें, मामला नैनीताल में सोमवार को हुई मुख्यमंत्री और अधिकारियों की एक बैठक का है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूछा कि काशीपुर-मुरादाबाद की सड़क किसके पास है। इसके गड्ढे क्यों नहीं भरे जा रहे हैं। लोगों को कितनी परेशानी हो रही है। अखबारों में रोज छप रहा है। सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस पर लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिकारियों ने ये सड़क एनएच की बता दी।
एनएच के अधिकारियों ने कहा कि ये सड़क उनकी नहीं है। ये एनएचएआई की है। एक अधिकारी ने कहा कि ये सड़क उत्तर प्रदेश लोनिवि की है। एक अधिकारी ने कहा कि काशीपुर-मुरादाबाद की सड़क के लिए एनएचएआई ने नया अलाइमेंट बना दिया है। अब वह सड़क के गड्ढे नहीं भर रहा है।अधिकरियों के तर्क सुनकर सीएम को गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा कि हमारे सामने ही कोई कह रहा है एनएच में है, कोई कह रहा एनएचएआई में है। कोई कह रहा है स्टेट में है। ये क्या है दीपक... कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि सर ये यूपी में ही होगा।
सीएम धामी बोले यूपी-उत्तराखण्ड दोनों एक ही एनएच हैं। बिजनौर से नजीबाबाद, हरिद्वार वाला एरिया हमारी तरफ है। इसका फॉलोअप करिए, नोट करिए। यह सब ठीक हो जाना चाहिए। आप देख लीजिए नहीं तो यह सब ठीक बात नहीं है। आप कहो कि यह एनएच के पास है, वह कहें कि स्टेट के पास है जिसके पास भी है हमारी सब एजेंसी यहां बैठी हुई हैं। यह तय कर लें कि किसको बनाना है।
सीएम धामी ने कहा कि यह कोई मजाक बात नहीं है। दोबारा यह अखबार में आया तो अच्छा नहीं होता है कि किसी के खिलाफ लिखें, कुछ पढ़ें या कुछ कहें। ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए। कमिश्नर साहब आप इसे सुनिश्चित करवाइए। यह बहुत सीरियस बात है।
सोशल मीडिया पॉपुलर हैं IAS दीपक रावत
दीपक रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। दीपक की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। यूट्यूब पर एक चैनल है, जिस पर दीपक रावत के छापे, इंस्पेक्शन, विजीट जैसे कई वीडियो अपलोड किए हैं। दीपक रावत को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। कहा जा रहा है कि सीएम के साथ इस वीडियो में दीपक रावत भी दिखाई दे रहे हैं, यही वजह है कि ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।