Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : नाश्ता बनाने के दौरान सिलिंडर में लगी भीषण आग, पिता और बेटियां झुलसी

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से खबर सामने आयी है। जहां विकासनगर के जमनपुर के एक घर में सुबह भोजन बनाने के दौरान सिलिंडर में आग लगने से पिता और उनकी तीन बेटियां झुलस गयी है। 

जानकारी अनुसार, रोजाना की तरह ही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के बिलसंडा निवासी जाहिद खान उनकी पत्नी अमाना बेगम (40) और बड़ी बेटी रेहाना (25 ) के साथ फैक्टरी में काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे। उनकी छोटी बेटी मुस्कान (13) और सुवालिया (15) नाश्ता बनाने की शुरुआत कर रही थीं। जैसे ही उन्होंने चूल्हे को जलाने के लिए लाइटर का बटन दबाया, अचानक चूल्हे से भयंकर आग की लपटें उठीं और दोनों झुलस गई। 

आग लगते ही पिता आग बुझाने लगा इस दौरान पिता और उनकी तीन बेटियां बुरी तरह झुलस गई। वहीं अमाना और जाहिद का बेटा सोहेल (13) घर से बाहर निकल गए। इस दौरान बड़ी बेटी रेहाना पिता और दोनों छोटी बहनों को बाथरूम में ले गई और उन पर पानी डाला। उसके बाद बचाव के लिए बाथरूम को अंदर से बंद कर लिया। घर से आग की लपटें उठती देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां टीम ने परिवार के चार सदस्यों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। फ़िलहाल चारों को उपचार के लिए देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं आग लगने के पीछे सिलिंडर में लीकेज को कारण बताया जा रहा है। 



Comments