Uttarnari header

आदि कैलाश यात्रा से लौट रही जीप गहरी खाई में गिरी, 6 यात्रियों की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के समीप आदि कैलाश यात्रियों को ला रही यात्री जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे के दौरान जीप में सवार सभी छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में से दो श्रद्धालु बंगलुरू के तथा दो अन्य तेलंगाना के हैं और दो व्यक्ति उत्तराखण्ड के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार के अपराह्न की है। सूचना मिलते ही धारचूला, पांगला थानों से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। इसी दौरान क्षेत्र में बारिश होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इसके चलते जवान रेस्क्यू के लिए खाई में नहीं उतर सके। ऐसे में आज रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, दुर्घटना की सूचना देने वाले चालक के मुताबिक, वाहन में ड्राइवर के अलावा पांच लोग सवार थे। माना जा रहा है कि आदि कैलास यात्री किसी टूर एजेंसी के माध्यम से नहीं गए थे। वाहन में बेंगलुरू निवासी सत्यवर्धा पटीदा, नीलप्पा रेनोल, मनीष मिश्रा और प्रा वाम्या के अलावा स्थानीय चालक हटीश कुमार और विरेंद्र कुमार के ही होने की संभावना है।

CM ने व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला-लिपुलेख सड़क मार्ग पर लखनपुर के समीप सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Comments