Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड महिला अंडर-19 में कल्पना वर्मा का चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। क्रिकेट की दुनिया में भी उत्तराखण्ड के पुरुष और महिला क्रिकेटरों ने अपना बोलबाला शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब पंतनगर की कल्पना वर्मा का उत्तराखण्ड अंडर-19 वनडे टीम में चयन हुआ है। कल्पना अमृति देवी क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करती हैं। उनके चयन पर कोच ने खुशी व्यक्त की है। 

बता दें, उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बना, जहां क्रिकेट संघ ने महिला टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन कराया। ये सभी मुकाबले देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में खेले गए थे। उत्तराखण्ड के गवर्निंग काउंसलिंग के सदस्य उमेश चंद्र जोशी ने जानकारी दी कि टीम आठ अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक मध्य प्रदेश में एक दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस टीम की कमान हरिद्वार की बेटी कनक टूपरनियां (कप्तान) को सौंपी गई है। इसके अलावा साक्षी जोशी, दीपिका चंद, वंशिका भंडारी, नंदिनी शर्मा, कल्पना वर्मा, वैशाली तुलेरा, करीना, भूमि उमर, अर्चिता, जैसल ठाकुर, प्रिया राज, रुद्रा शर्मा, करूणा सेठी और तनीषा खत्त्री को टीम में शामिल है।

Comments