Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गंग नहर में नहाने गया गढ़वाल राइफल का जवान लापता, जानकारी मिलने पर 7252807552 पर करें संपर्क

उत्तर नारी डेस्क 

रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गंग नहर में नहाने के लिए गया गढ़वाल राइफल का जवान 5 दिन से लापता बताया जा रहा है। लापता जवान की खोजबीन जारी है, लेकिन अभी तक जवान का कुछ भी पता नहीं चल सका। 

जानकारी के अनुसार, बीती 15 अक्टूबर को राइफलमैन शिवांशु गौड़, देवरामपुर मोटाढाक कोटद्वार निवासी अपने दोस्तों के साथ गंग नहर में नहाने के लिए गया था। लेकिन, जब जवान यूनिट पर देर तक वापस नहीं लौटा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई है। ऐसे में वह सब वापस गए और वहां जवान को ढूँढने लगे, परंतु उन्हें जवान नहीं मिला। ऐसे में जवान के दोस्तों का कहना है की वह नहर में बह गया है। पानी के कुछ हद तक कम होने पर एवं यूनिट के द्वारा उसकी छानबीन करने पर भी उसका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में यूनिट ने 7252807552 नंबर जारी किया है। नहर के किसी स्थाई निवासी, अस्पताल या किसी अन्य को जवान की जानकारी मिलती है तो वह इस नंबर पर तत्काल संपर्क करें।

Comments