Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : PG कॉलेज में संगीत विभाग और आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वाधान में विभागीय सेमिनार का किया गया आयोजन

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 03-10-2023 को डॉ. पी. द. ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के संगीत विभाग तथा आई. क्यू. ए.सी.के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य प्रो.जानकी पंवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात विभाग प्रभारी डॉ. चंद्रप्रभा भारती द्वारा छात्र - छात्राओं को संबोधित कर कार्यक्रम का संचालन किया गया। तथपश्चात एम.ए.प्रथम सेमेस्टर तथा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र -छात्राओं द्वारा पी.पी. टी. के माध्यम से संगीत के विषय पर प्रस्तुतीकरण किया गया।


इसी क्रम में प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने अपने वक्तव्य में कहा की पी.पी.टी. प्रस्तुतीकरण आज के युग में बहुत ही महत्वपूर्ण है। साथ ही उनके द्वारा छात्र - छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने  अपने वक्तव्य में कहा की हमारे आज के छात्र छात्राएं ही हमारा आने वाला कल है। इसी श्रृंखला में निर्णायक की भूमिका डॉ. संदीप कुमार विभाग प्रभारी समाजशास्त्र तथा डॉ चंद्रिका जखमोला  प्राध्यापिका संगीत के द्वारा निभाई गई। इसके फलस्वरूप आकाश कुमार तथा आशीष नेगी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आभाष सिंह तथा शिवांशू शाह ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा हिमांशू रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा छात्र - छात्राओं की भूरि - भूरि प्रसंशा की गई। वहीं, पुष्कर चंद्र जी द्वारा छात्र - छात्राओं पी.पी.टी.  प्रदर्शन  करने पर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर डॉ सुषमा थलेडी, डॉ अरुणिमा मिश्रा, अनीता रावत तथा संगीत विभाग के लगभग 60 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments