Uttarnari header

कोटद्वार : स्टेरिंग फेल होने से गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, पुलिस ने किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क


आज दिनांक 03.10.2023 को समय लगभग 1.30 बजे गुमखाल चौकी क्षेत्रान्तर्गत बुरांश होटल भदाली खाल से 02 किमी दुगड्डा की ओर सड़क से नीचे एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। 

इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी गुमखाल वेद प्रकाश मय फोर्स व वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट आपदा उपकरणों एवं बचाव कार्य संबंधी उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। जिस पर पुलिस कार्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सड़क से नीचे खाई में गिरे घायल व्यक्तियों को पीठ पर बिठाकर व सहारा देकर सड़क पर लाया गया जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार भिजवाया गया। घायलों से प्रारम्भिक पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वह पोखड़ा से कोटद्वार जा रहे थे स्टेरिंग फेल होने के कारण गाड़ी खाई में गिरी। 

Comments