Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गेप्स के तत्वावधान में GIC कण्व घाटी में गाँधी जी की 119 वीं जयंती पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

उत्तर नारी डेस्क


2 अक्टूबर किशनपुर कोटद्वार : ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति (गेप्स) के तत्वावधान में अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज कण्व घाटी में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती एवम भारत रत्न देश के द्वितीय प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 119 वीं जयंती के पावन अवसर पर एक घंटे का स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर मालनी गौरव सेनानी के अध्यक्ष कैप्टन श्रीधर प्रसाद केप्टवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एम के वी एन के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए नशे से दूर रहते हुए आदर्श मार्ग पर चलने की सीख दी तो गेप्स के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने युवाओं को देव भूमि नशामुक्त हो अभियान के अन्तर्गत संकल्प दिलाया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि द्वारा मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवम् पूज्य बापू एवम् शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के अलावा कई देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए एवम् मनोज ने अनेक किस्म की आवाज निकाल कर वाह वाही लूटी।

इस अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती को उनकी उत्कृष्ट सामाजिक एवम् शैक्षणिक सेवा के लिए कैप्टन श्रीधर प्रसाद केष्टवाल एवम् मुख्य अतिथि प्रकाश चन्द्र कोठारी के हाथो मा शारदा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर चंद्र मोहन बडथ्वाल द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में एवम् रेखा ध्यानी द्वारा प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती जी के सम्मान में सम्मान पत्र का वाचन किया गया।


दिनेश चौधरी द्वारा महात्मा गांधी जी का जीवन और दर्शन  तो मनमोहन काला द्वारा शास्त्री जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन गेप्स के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल द्वारा किया गया। गेप्स की अध्यक्ष नीरजा गौड़ ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सभाध्यक्ष कैप्टन श्रीधर प्रसाद केष्टवाल ने कमजोर एवम्  प्रतिभावान विद्यार्थियों की मदद करने की घोषणा की एवम् गेप्स के कार्यों को सहराते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर दिनेश चौधरी, नीरजा गौड़, रेखा ध्यानी, नंदन सिंह नेगी, डॉक्टर चंद्र मोहन बडथ्वाल, राम भरोसा कंडवाल, रमाकांत कुकरेती, कविता विष्ट रावत, मीनाक्षी बडथ्वाल, राजकिशोर ममगाईं, इंजीनियर जगत सिंह नेगी,कमलेश कुमार जखमोला, अशोक कुमार जी,पंकज सिंह नेगी, महेश चंद्र , कुलदीप नेगी, अमल किशोर जदली, राकेश मोहन ध्यानी, के के शर्मा, के के जदली, चंद्र मोहन, रमेश चंद्र, कुलदीप सिंह, उमेश चंद्र, कुलदीप मेंदोला, रोशन गौड़, रघुवीर सिंह गुसाईं, अमृत पाल सिंह के अलावा कई गणमान्य लोग एवम् स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

Comments