Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में IPL की तर्ज पर KVPL, 19 नवंबर को होगा आगाज

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार में अब क्रिकेट की खुमारी सिर चढ़कर बोलेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर कोटद्वार वेटरन प्रीमियर लीग (KVPL) 2023 का आयोजन होने जा रहा है। वेटेरियन क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित वेटरन प्रीमियर लीग पूर्ण रूप से आईपीएल के तरह खेला जायेगा। केवीपीएल में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। जिनका चयन ऑक्शन प्वाइंट सिस्टम से होगा। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है की इसमें 35 साल से अधिक एवं कोटद्वार के खिलाड़ी ही भाग ले सकते है।

बता दें, कोटद्वार में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर केवीपीएल का आयोजन होने जा रहा है। वहीं, वेटेरियन क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष रोहित बत्ता ने बताया कि, 31 अक्टूबर से खिलाडियों की चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऑक्शन में टीम मालिक के साथ टीम कप्तान ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल होगें। 19 नवंबर को महादेव क्रिकेट ग्राउंड सतीचौड़ में कोटद्वार वेटरन प्रीमियर लीग का उद्घाटन होगा।

Comments