Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज हुआ हैक, डाली अश्लील फोटो

उत्तर नारी डेस्क

साइबर अपराधी आम इंसान को ही नहीं बल्कि पुलिस विभाग में सेंधमारी कर रहे हैं। ऐसे में एक बड़ी खबर उत्तराखण्ड पुलिस विभाग से है। जहां साइबर अपराधियों ने उत्तराखण्ड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक कर लिया। एसटीएफ और साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खबर के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत फेसबुक आईडी की डीपी को बदला। ये खुले तौर पर साइबर अपराधियों की पुलिस को चुनौती मानी जा सकती है। 


बता दें, घटना आज रविवार दोपहर की है। साइबर अपराधियों ने उत्तराखण्ड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज का पासवर्ड और लॉगिन आईडी हासिल कर फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर एक युवती की अश्लील तस्वीर लगा दी। जिसके बाद लोगों ने इस पर कमेंट की बौछार शुरू कर दी। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने फेसबुक पेज की डीपी को बदल दिया। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल और साइबर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है कि आखिर साइबर अपराधियों ने पुलिस का फेसबुक पेज को कहां से और कैसे हैक किया। 

Comments