Uttarnari header

uttarnari

किच्छा मंडी में तीन अक्तूबर से धान की खरीद शुरू : SDM कौस्तुभ मिश्रा

उत्तर नारी डेस्क


ऊधम सिंह नगर के किच्छामें आरएफसी ने किसानों का धान खरीदने के लिए सरकारी क्रय केंद्र बनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसडीएम के साथ बैठक कर आरएफसी के अधिकारियों ने बताया कि तीन अक्तूबर से धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी।

तहसील मुख्यालय में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने आरएफसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसडीएम ने क्रय केंद्र पर बारदाना आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि क्रय केन्द्र पर धान लेकर पहुंचने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। पूर्व के अनुभवों के आधार पर सभी समस्याओं का पहले ही निस्तारण कर लिया जाए। 

स दौरान उन्होंने कांटा, बारदाना व किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि नई मंडी समिति परिसर में आरएफसी के तीन, क्रय-विक्रय केंद्र के तीन व सीएफ के तीन केंद्र बनाए जा रहे है। इसके अलावा ग्राम दरऊ, नारायणपुर, महाराजपुर और शांतिपुरी में एक-एक क्रय केन्द्र बनाया जाएगा। क्रय केन्द्र बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंडी में किसानों के धान की आवक शुरू हो गयी है।

Comments