Uttarnari header

uttarnari

रेलवे परियोजना का ट्रोला लेकर जा रहा ट्रक खाई में गिरा, SDRF मौके पर

उत्तर नारी डेस्क  


टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग से खबर सामने आयी है। जहां एल एंड टी कंपनी में कार्यरत रेलवे परियोजना का ट्रोला जो सेगमेंट लेकर जनासू से देवप्रयाग जा रहा था, देवप्रयाग संगम के पास भागीरथी नदी पर खाई में जा गिरा है। मौके पर देवप्रयाग की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। आपको बता दें, यह एक साल के भीतर रेलवे परियोजना से जुड़ी तीसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है।

Comments