उत्तर नारी डेस्क
टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग से खबर सामने आयी है। जहां एल एंड टी कंपनी में कार्यरत रेलवे परियोजना का ट्रोला जो सेगमेंट लेकर जनासू से देवप्रयाग जा रहा था, देवप्रयाग संगम के पास भागीरथी नदी पर खाई में जा गिरा है। मौके पर देवप्रयाग की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। आपको बता दें, यह एक साल के भीतर रेलवे परियोजना से जुड़ी तीसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है।