Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इस सिंगर के लिए शहनाज गिल ने छोड़ा राघव जुयाल को

उत्तर नारी डेस्क 

लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकीं 'पंजाब की कटरीना कैफ' उर्फ शहनाज गिल यूं तो अक्सर अपने लुक्स और चुलबुले अंदाज के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से शहनाज की लव लाइफ की खबरें सुर्खियां बटोर रही है। फिल्मी गलियारों में ये खबरें तेजी से फैल रही है कि शहनाज की लाइफ में एक बार फिर प्यार की एंट्री हो गई है। दरअसल, इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही है। जिसके लिए वो आए दिन किसी ना किसी इवेंट में जा रही है और अपनी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रही हैं। 

बता दें, 4 अक्टूबर की रात एक्ट्रेस शहनाज गिल पिकं कलर की शॉर्ट ड्रेस में अपनी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची थी। इस इवेंट की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर शहनाज और जानेमाने पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि शहनाज गिल और सिंगर गुरू रंधावा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बता दें, पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा खासतौर पर शहनाज के लिए ही फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। शहनाज खुद गुरू रंधावा को रिसीव करने पहुंची। इतना ही नहीं गुरू ने शहनाज के साथ जमकर पेप्स के सामने पोज भी दिए। शहनाज ने गुरू के साथ फोटो भी शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने फैमली लिखा है। शहनाज और गुरू की नजदीकियां देखकर सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

राघव जुयाल संग जुड़ा था नाम

इससे पहले शहनाज का नाम फेमस कोरियोग्राफर राघव जुयाल संग जुड़ा था। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ की शूटिंग के दौरान शहनाज और राघव जुयाल के रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था। राघव और शहनाज को कई जगहों पर साथ देखा गया। वे साथ में पब्लिक अपीयरेंस नहीं देते थे, लेकिन मस्ती-मजाक करते हुए और साथ में घूमते हुए इनकी कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल होने लगीं। इतना ही नहीं फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती को लेकर प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने भी बड़ा हिंट दिया था। तभी से ही इनकी डेटिंग की खबरों ने और तूल पकड़ लिया था। हालांकि शहनाज और राघव हमेशा एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया है।


उत्तराखण्ड : हंसने-हंसाने वाले राघव जुयाल ने मचा डाली मार-काट

उत्तर नारी डेस्क 


फेमस डांसर, कोरियोग्राफर और टीवी होस्‍ट राघव जुयाल अक्सर ख़बरों का हिस्सा बनें रहते हैं। राघव अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज को लेकर भी खासा पॉपुलर हैं। यही नहीं, राघव की हर अदा को लोग खूब पसंद करते हैं। परन्तु अब मशहूर राघव जुयाल एक नए अंदाज में एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचा रहे हैं। 

जी हाँ, आपको बता दें, किसी का भाई किसी की जान के बाद अब एक नए अंदाज में फिल्म 'किल' में विलेन बनकर वह सभी के दिलों में छा गए हैं। इतना ही नहीं टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में हाल ही में हुई स्क्रीनिंग के बाद से अमेरिकी क्रिटिक्स ने भी उनकी काफी सराहना की हैं। यह फिल्म उन सभी को खूब पसंद आई और फिल्म खत्म होने के बाद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। उन्होंने कहा कि इस स्क्रीनिंग के अगले दिन से ही सबकुछ बदल गया। लोग बाहर उनकी फिल्मों के बारे में बात करने लगे है। इस बीच राघव ने यह भी दावा किया कि यह अब तक की भारत की सबसे हिंसक फिल्म होगी। अब बस उन्हें इंडिया में फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है। साथ ही, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म देखने के बाद अमेरिकी क्रिटिक्स उनसे यह तक कह चुके हैं कि उन्हें विलेन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिल सकता है।

वहीं, राघव ने अपने रोल पर बात करते हुए कहा कि वह इस फिल्म में नेगेटिव भूमिका में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डांस और कॉमेडी के बाद विलेन के रूप में समीक्षकों की सराहना मिलने से वह काफी उत्साहित हैं। राघव ने कहा कि इस फिल्म में वह विलेन के रूप में देखने को मिलेंगे और वो उम्मीद करते हैं की दर्शक उनके इस नए अंदाज़ से सरप्राइज हों और उन्हें पसंद भी करें। इसके साथ ही राघव ने बताया कि हाल ही में टीआईएफएफ में हुई स्क्रीनिंग में उनकी यह फिल्म रनरअप रहने में कामयाब रही। राघव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इतनी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के बीच दूसरे नंबर पर आना भी बड़ी बात होती है। शूटिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने इस फिल्म की शूटिंग 77 दिनों तक ट्रेन में की है। इस दौरान उन्होंने फिल्म की टेक्निकल टीम की भी जमकर तारीफ की। 

वहीं, जब राघब से आगे इंटरनेशनल फिल्म करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा की जब ऑस्कर विनर निर्माता गुनीत मूंगा के साथ काम कर रहे हो तो आपको वैसे ही इंटरनेशनल फीलिंग आती है। वो गुनीत के साथ एक और सीरीज में काम कर रहे जिसका नाम ‘ग्यारह-ग्यारह’ है जो शायद दिसम्बर में आएगी। 


Comments