उत्तर नारी डेस्क
बॉलीवुड की हस्तियों को अब उत्तराखण्ड की खूबसूरत पहाड़ी वादियों के दिलकश नज़ारे खूब लुभाने लगे है। उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों का लुत्फ़ उठाने और यहां फिल्म की शूटिंग करने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां आ रही हैं। इसी क्रम में अब वर्षाकाल के बाद एक बार फिर से विभिन्न क्षेत्रों में शूटिंग शुरू हो चुकी है।
आपको बता दें, अभिनेत्री राधिका आप्टे व अभिनेता दिव्येंदु शर्मा शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड पहुंच चुके हैं। जो कि देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार में 15 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद अक्टूबर में निर्देशक मनीष मल्होत्रा की फिल्म की शूटिंग नैनीताल में शुरू होगी। नवंबर में कई बड़े फिल्मी दिग्गज मसूरी, देहरादून, नैनीताल शूटिंग के लिए आएंगे। वहीं, उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग का कार्य देख रहे इंप्रेशन ग्रुप के अतुल पैन्यूली ने बताया कि अभी कुछ फिल्मों की शूटिंग जारी है। नई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, बॉलीवुड के कौन-कौन पहुंचेंगे इस पर भी जल्द ही पता चलेगा।
मोनाल फिल्म्स प्राइवेट लिमिडेट के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म ओल्ड पीपल की शूटिंग देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही है। फिल्म के लेखक व मुख्य कलाकार विनय जोशी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग इन दिनों सिंहनीवाला, टिप्परपुर, नयागांव में हो रही है। मुख्य कलाकारों में शामिल अभय बडोनी, अंकिता परिहार, लक्ष्मी रावत उत्तराखण्ड मूल के ही हैं। फिल्म एक हॉरर कॉमेडी कहानी पर आधारित है, जिसकी शूटिंग उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी।