Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : DM कार्यालय में कर्मचारी ने की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क


हरिद्वार जिले के रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कर्मचारी ने ऑफिस में ही संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कर्मचारी वहां पर कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था। पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है। 

पुलिस के अनुसार, 28 साल का कमल कुमार कलेक्ट्रेट भवन में आरटीआई अनुभाग में सूचना सहायक के पद पर तैनात था। वह विभाग में मृतक आश्रित के तौर पर भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि सोमवार को कुछ कर्मचारी ऑफिस की छुट्टी के बाद निकल गए थे, लेकिन कुछ कर्मचारी कार्यालय में ही थे। इस बीच कमल ने कमरा नंबर 222 में खुद को बंद कर लिया। कमल द्वारा खुद को कमरे मे बंद करने की ऐसी हरकत देख अन्य कर्मचारियों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। लेकिन कमल ने दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़ा। पुलिस अंदर पहुंची तो कमल पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मौत का खुद ही जिम्मेदार है।

Comments