उत्तर नारी डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ पंत देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। मंगलवार को ऋषभ पंत बाबा केदार और बद्रीनाथ के शरण में पहुंचकर उनके दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में पंत दिल्ली से रुड़की जाते वक्त भयावह सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इसके बाद पंत का इलाज शुरू हुआ। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गए और भयानक इंजरी से लगभग उबर चुके हैं। ऐसे में वो मंगलवार को बाबा केदार और बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना करते हुए देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। बद्रीनाथ में उन्होंने रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी आशीर्वाद लिया। पूर्वाह्न 11.30 बजे ऋषभ हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ सभा मंडप में उन्होंने करीब 15 मिनट पूजा-अर्चना की। बीकेटीसी के अधिकारियों ने उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला एवं विभूति अंगवस्त्र भेंट किए।
बता दें, बद्रीनाथ में पंत को देखकर फैंस उत्साहित हो गए। सभी लोगों ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने और भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कामना की।