उत्तर नारी डेस्क
आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं, अब उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले की सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर भी कयास लगने शुरू हो चुके हैं। जिस पर पहला नाम निकल कर अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल का सामने आ रहा है। क्यूंकि शौर्य डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे हैं। जिस कारण उन्हें एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में टिकट दावेदारी पर शौर्य डोभाल का कहना है कि अगर भाजपा चुनाव लड़ने का निर्देश देगी तो वह चुनाव ज़रूर लड़ेंगे।
कौन हैं शौर्य डोभाल
शौर्य डोभाल एनएसए अजित डोभाल के पुत्र हैं। मूलत: पौड़ी गढ़वाल निवासी शौर्य लंदन और शिकागो से कंबाइन एमबीए डिग्री होल्डर हैं और उन्होंने लंबे समय तक बैंकिंग-इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में कई मल्टीनेशनल में काम किया है। वर्ष 2014-15 में शौर्य तब चर्चाओं में आए थे, जब पीएम नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उन्होंने विदेशी निवेशकों से मुलाकात में बड़ी भूमिका निभाई।
शौर्य डोभाल उत्तराखण्ड BJP में गुड गवर्नेंस सेल के राज्य संयोजक भी हैं और राज्य कार्यकारिणी का सदस्य भी है। वहीं, अब पौड़ी संसदीय सीट से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बेटे शौर्य डोभाल को टिकट दिए जाने की चर्चाएं भी सामने आ रही हैं। अब इन चर्चाओं में कितना दम है, ये तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा।