उत्तर नारी डेस्क
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से नेशनल डिफेंस अकादमी यानी UPSC NDA 1 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र शिवराज सिंह पछाई ने टॉप किया है। शिवराज ने एनडीए परीक्षा में टॉप कर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता की सूचना मिलते ही प्रदेश सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
बता दें, इस परीक्षा में टॉप करने वाले शिवराज सिंह पछाई पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी निवासी है। वह सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल (नैनीताल उत्तराखण्ड) के वर्ष 2022 बैच के होनहार छात्र है। शिवराज सिंह के पिता भगत सिंह पछाई सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। छात्र ने 2015 से 2022 तक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की। शिवराज शुरू से ही प्रतिभाशाली, अनुशासित और संयमशील छात्र रहे हैं। वह विद्यालय के कप्तान रहने के साथ खेल में बेहतर खिलाड़ी होने के साथ एक अच्छे वक्ता भी हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने छात्र की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। साथ ही कहा कि सैनिक स्कूल ने एक और उपलब्धि हासिल की है।
गौरतलब है कि यूपीएससी की ओर से एनडीए, एनए 1 परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को कराया गया था। इससे पहले दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे। अब यूपीएससी ने परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट उपलब्ध करा दी है। जिनका एडमिशन एनडीए के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स शाखा के 151वें एवं एनए के 113वें कोर्स के लिए हुआ है। इन उम्मीदवारों को अब अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
टॉपर्स
यूपीएससी एनडीए 1 में शिवराज सिंह पछाई ने टॉप किया है। वहीं इशान त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अभिषेक सिंह भदौरिया ने तीसरी रैंक हासिल की है।