Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार के तरुण बिष्ट बनें ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट

उत्तर नारी डेस्क


भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को 27 नए युवा अधिकारी मिल गए हैं। बीते सोमवार को मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था। जहां एक वर्ष के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद परेड में अंतिम पग भरते ही ये अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हुए। इसी क्रम में उत्तराखण्ड से भी 02 प्रशिक्षणार्थी ITBP में शामिल हुए। जिनमें से एक कोटद्वार के सिताबुर निवासी तरुण बिष्ट रहे, जो TBP में अस्सिटेंट कमांडेंट बने है। उनकी इस सफलता से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है। तरुण बिष्ट के पिता यशवंत सिंह और माता मंजू देवी ने बेटे के अधिकारी बनने पर ख़ुशी जताई है। वहीं, सहायक सेनानी जीडी तरुण बिष्ट को सॉर्ड ऑफ ऑनर फॉर बेस्ट ऑल राउंड ट्रेनी और बेस्ट आउट डोर ट्रेनी से भी सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन युवा अधिकारियों के कंधो पर सितारे सजा कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। यह समारोह भारत तिब्बत सीमा पुलिस के बैंड डिस्पले के साथ संपन्न हुआ। पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि अनीश दयाल सिंह, भारतीय पुलिस सेवा, महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने संबोधन में पास आउट होने वाले सभी अधिकारियों को बल की मुख्य धारा में शामिल होने पर बधाई देते हुए इस बल में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

बता दें कि एक वर्ष के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 14 सहायक सेनानी, जीडी व छह माह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 12 सहायक सेनानी/ चिकित्सा, एक सहायक सेनानी/ वैट, तीन महिला सहायक सेनानी/ चिकित्सा, बल की मुख्य धारा में शामिल हुए। इन अधिकारियों को युद्ध कौशल, शस्त्र चालन, शारीरिक प्रशिक्षण, आसूचना, मानचित्र अध्ययन, सैन्य प्रशासन, कानून व मानव अधिकार जैसे सैन्य व पुलिस संबंधी विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। 

वहीं, 28वें सहायक सेनानी / जीडी आधार कोर्स के श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी सहायक सेनानी जीडी तरुण बिष्ट को सोर्ड ऑफ ऑनर फॉर बेस्ट ऑलराउंडर ट्रेनी और बेस्ट आउटडोर ट्रेनी, सहायक सेनानी जीडी अरविन कुमार एम बेस्ट इन इनडोर ट्रेनी ,सहायक सैनानी जीडी हिमांशु पलारिया बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ट्रेनी व 53वें जीओ कम्बैटाईजेशन कोर्स के श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी में सहायक सेनानी एम०ओ० सागर बालू कुमार ओफलकर आल राउण्ड बेस्ट ट्रेनी बेस्ट इन आउटडोर और सहायक सेनानी एमओ रिशू रंजन बेस्ट इन इनडोर ट्रेनी अवार्ड से सम्मानित किया गया।


कोटद्वार : स्कूटी सवार महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जहां कोटद्वार के कौड़िया इलाके के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें शिवराजपुर निवासी एक स्कूटी सवार महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला के दोनों पैर बुरी तरह से घायल हो गए है। गंभीर हालत में महिला को बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया। 

वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुँची। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही कोटद्वार बेस अस्पताल के सीएमएस डॉ विजयेश भारद्वाज ने बताया कि महिला का एक घंटे तक उपचार चला। जिसके बाद ट्रक दुर्घटना में घायल महिला की गंभीर हालत में देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस दौरान महिला की मौत हो गई है। बता दें महिला का नाम सीमा देवी बताया जा रहा है।


उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसें अब नहीं रुकेंगी अनुबंधित ढाबों पर

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड परिवहन निगम की कोटद्वार डिपो की बसें अब बिजनौर जिले के एक अनुबंधित ढाबे पर नहीं रुकेंगी। आपको बता दें, कि बिजनौर जिले के अनुबंधित इस ढाबे से अव्यवस्थाओं और दुर्व्यवहार के साथ ही खाने के मनमाने पैसे वसूलने की शिकायतें लगातार प्रशासन को मिल रही थी। इसके साथ ही जहरखुरानी का शिकार हुए व्यक्ति भी इसी ढाबे के आस-पास शिकार होना बताते हैं। जिसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्यालय देहरादून की और से बिजनौर जिले के अनुबंधित ढाबे पर उत्तराखण्ड परिवहन विभाग की बसों के न रुकने के आदेश जारी किये गए हैं।

इस संबंध में कोटद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया की मंडल प्रबंधक से शिकायत करने पर इस ढाबे का अनुबंध खत्म कर दिया गया है। बस चालक पंकज कुमार रवि ने विभाग के इस कदम की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इस कदम से यात्रियों के पैसे बर्बाद होने से बचेंगे।


स्कूल के परिसर में घुसा गुलदार, शिक्षिका ने दिखाई हिम्मत, बच्चों को किया सुरक्षित

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। गुलदार जंगलों से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में दस्तक देकर बच्चों-बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं, लेकिन लोगों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इसी क्रम में अब ख़बर हरिद्वार से सामने आ रही है। जहां भेल क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक स्कूल के परिसर में गुलदार देखने को मिला है। 

बताया जा रहा है कि इस दौरान स्कूल में लगभग 60 से 65 छात्र-छात्रा मौजूद थे। वहीं, इस स्कूल में 80 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। गनीमत रही कि परिसर में गुलदार दिखते ही क्लास में मौजूद छात्र-छात्राओं ने हल्ला मचा दिया। जिसका शोर सुनकर सुन कर शिक्षिका सुनीता रानी ने साहसिक तरीके से सभी कक्षाओं के दरवाजे बंद कर दिए और स्कूल की प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह और शिक्षिका सुनीता रानी ने वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी। वहीं, कुछ ही देर में वन विभाग की टीम, रानीपुर कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि टीम के पहुंचने तक मादा गुलदार जा चुकी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी क्षेत्र में गुलदार देखा गया था।

 

Comments