Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में कल लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार, जानिए कैसे मिलेगी एंट्री

उत्तर नारी डेस्क 

बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री का दिव्‍य दरबार देवभूमि उत्तराखण्ड के देहरादून में लगने जा रहा है। 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देहरादून पहुचेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे से देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम, रायपुर में दिव्य दरबार लगाएंगे। इसके लिए श्री पशुपतिनाथ मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट की और से तैयारियां शुरू हो गई हैं। धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि इस दिव्य दरबार के दौरान धीरेंद्र शास्त्री, देश के पहले सीडीएस रहे बिपिन रावत के पैतृक गांव सैण में पशुपतिनाथ मंदिर के निर्माण पर भी अपनी बात रखेंगे। 

बता दें, 4 नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री का दरबार शाम 4 से रात 11 बजे तक चलेगा। इससे पहले 2 नवंबर को सनातन कलश यात्रा निकाली गयी। आज तीन नवंबर को स्पोर्ट्स कॉलेज में महायज्ञ का आयोजन होगा। धीरेंद्र शास्त्री का दून में यह पहला कार्यक्रम होगा। वहीं, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक निवृत्ति यादव का कहना है कि दिव्य दरबार में लाखो की संख्या में श्रद्धालुओ के पहुंचने की उम्मीद है। जिसके लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही दरबार को लेकर आयोजन स्थल में बड़ी स्क्रीनें भी लगाई जा रही हैं, ताकि हर व्यक्ति बाबा का दरबार देख और सुन सके।

खास बात ये है कि दरबार में आने के लिए किसी तरह की एंट्री फीस नहीं है, न ही रजिस्ट्रेशन की जरूरत है। श्रद्धालुओं को फ्री एंट्री मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वामी चिदानंद सरस्वती को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर दीपक बाली, अमित त्यागी, मनीष चावला, सुमित अदल्खा, आदित्य नागर, डॉ. विशाल गर्ग, अमित सैनी, मनोज आदि मौजूद रहे।

Comments