Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार लैंसडाउन मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां कोटद्वार लैंसडाउन मार्ग पर डेरियाखाल के समीप एक कार करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं, राहगीरों द्वारा हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली लैंसडाउन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार, कार चालक सवारियों को छोड़ने गया था और घर लौट रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल को रवाना हुई। रेस्क्यू टीम ने चालक को खाई से बाहर निकालकर 108 की मदद से कोटद्वार बेस चिकित्सालय पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, लैंसडाउन कोतवाली प्रभारी रघुवीर सिंह चौधरी ने बताया कि वाहन चालक की पहचान जयवीर सिंह (47) पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम जलेथा तहसील लैंसडाउन के रूप में हुई है, जो पूर्व सैनिक था। घटना से मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। 



पौड़ी गढ़वाल : सतपुली-एकेश्वर रोड में दो बसों की टक्कर, 22 यात्री घायल

उत्तर नारी डेस्क


दिनाँक 20.11.2023 को सुबह समय 9.15 बजे थाना सतपुली पर जिला पुलिस कंट्रोल पौड़ी से सूचना प्राप्त हुयी की एकेश्वर रोड़ (राजस्व क्षेत्र) में दो बसों की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें कुछ यात्री घायल है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी मय पुलिस टीम, SDRF व राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे तो घटना स्थल बस संख्या UK 15PA 0241 जो कोटद्वार से चौबट्टाखाल जा रही थी एवं UK 15PA 0825 जो चौबट्टाखाल से कोटद्वार आ रही थी जिनकी एकेश्वर के पास एक मोड पर आमने सामने की टक्कर हुई है। 

पुलिस टीम व SDRF टीम द्वारा काफी मशक्कत से घायलों का तत्काल रेस्क्यू किया गया। दुर्घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया शेष घायलों को उपचार हेतु पुलिस टीम द्वारा 108 की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली भिजवाया गया है। बसों की की टक्कर से मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया था जिसे पुलिस टीम द्वारा सुचारु रूप से वाहनों की आवाजाही हेतु खोल दिया गया है।


Comments